

भाजपा से नवनिर्वाचित राजयसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कहा कि माइक के पीछे और कैमरे के सामने आकर कोई टाइगर नहीं बन जाता, बल्कि टइगर खुले मैदान और जंगलों में दिखाई देते हैं।
सांसद नकुलनाथ बुधवार को परासिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने गए हुए थे, इसी समय उन्होंने बातों-बातों में सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर चुटकी लेते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा, भाजपा प्रचार-प्रसार में नंबर वन है, ये लोगों से झूठ बोलकर सत्ता में आये हैं। लिहाजा हमें इसकी सच्चाई जनता के सामने लानी है।
More Stories
बॉलीवुड के इस मशहूर अभिनेता का हुआ निधन, अनुपम खेर के थे जिगरी दोस्त
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गाँधी ने सुनाया भारत जोड़ो यात्रा का किस्स्सा, कश्मीर में आतंकवादी से हुआ था आमना सामना
विपक्ष का आरोप, यह बजट खोखले भाषण और झूठे वादों का पुलिंदा होगा