March 31, 2023

किसान कर्जमाफी को लेकर रार / शिवराज के सवालों पर कमलनाथ का जवाब

  • सीएम शिवराज किसान कर्जमाफी को लेकर दो दिन से वर्चुअल रैली में कमलनाथ से सवाल पूछ रहे हैं
  • अब कमलनाथ ने पूछा कि किसानों की ऋणमाफी की तीसरे चरण की जो प्रक्रिया शुरू होने वाली थी, वह कब शुरू होगी

दो दिन से वर्चुअल रैली में किसान कर्जमाफी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर ले रहे हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसका जवाब देते हुए कहा कि किसानों की कर्जमाफी को लेकर झूठ परोसकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने जो अपना वचन-पत्र बनाया था, वह पांच वर्ष के लिए था। हम अपने एक-एक वचन को पूरा करने के लिए संकल्पित थे। शपथ ग्रहण के 2 घंटे में ही हमने वचन-पत्र के अनुसार किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर कर ऋणमाफी का फैसला किया था। अपने इस वचन को पूरा करने के लिए हमने ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ बनाई।

असल में, कमलनाथ शिवराज के उन सवालों का जवाब दे रहे थे, जिसमें गुरुवार को वर्चुअल रैली ने शिवराज ने कांग्रेस बताए कि दो लाख से अधिक कर्ज वाले किसानों का दो लाख भी माफ क्यों नहीं किया गया?

20 लाख 23 हजार किसानों के ऋण माफ किए गए: कमलनाथ 

उन्होंने कहा कि इसके पहले चरण में 2 लाख रुपए तक के कालातीत ऋण और 50 हजार तक के चालू खातों के ऋण को माफ किया, जिससे प्रदेश के 20 लाख 23 हजार किसानों के ऋण माफ किए गए। इस पर जब सवाल उठाए गए, तब हमने ऋण माफी वाले किसानों की पूरी प्रमाणित सूची उपलब्ध करा दी थी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जून से हम तीसरे चरण में किसानों के एक से दो लाख रुपये तक के चालू खातों की ऋणमाफी की प्रक्रिया पूरी करने वाले थे, लेकिन कांग्रेस सरकार को अलौकतांत्रिक तरीके से गिराकर किसानों की ऋणमाफी की प्रकिया रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि वे पूछना चाहते है कि किसानों की ऋणमाफी की तीसरे चरण की जो प्रक्रिया शुरू होने वाली थी, वह कब शुरू होगी।