
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली-एनसीआर में बड़ी कार्रवाई की है। ई-वीजा से जुड़े मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए 3.57 करोड़ रुपये कैश की बरामदगी की है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली-एनसीआर में बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत कई टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियों पर छापेमारी में 3.57 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। ये छापेमारी कंपनियों के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) पर भी की गई है।

आठ ठिकानों पर छापेमारी की गई
केंद्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को कहा कि विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के तहत 9 जुलाई को दिल्ली और गाजियाबाद में आठ ठिकानों पर छापेमारी की गई। ईडी के मुताबिक छापेमारी की कार्रवाई कई टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियों के निदेशकों के आवास और कार्यालयों के अलावा उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ की गई है।
3.57 करोड़ रुपये नकद बरामद
इस दौरान ईडी ने 3.57 करोड़ रुपये नकद और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए हैं। ईडी ने कहा कि उसे इस बात की सूचना मिली थी कि ये कंपनियां विदेशियों को ई-वीजा सेवाएं प्रदान करने के नाम पर पेमेंट गेटवे के जरिये विदेश से अनधिकृत तरीके से धन प्राप्त कर रही हैं।
एजेंसी ने कहा कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि ऐसी दो कंपनियों को विदेशियों के भारतीय ई-वीजा के प्रोसेसिंग के लिए विदेश से 200 करोड़ रुपये मिले हैं।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
NTA ने जारी की JEE MAINS के पेपर की तारीख; इस तारिख को होंगे पेपर्स