
“जिसमें एक उसकी गर्लफ्रेंड थी और दूसरी उसके माता-पिता की पसंद की गई”
राज्य के बैतूल के रहने वाले संदीप उइके ने 8 जुलाई को जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर घोडाडोंगरी ब्लॉक के केरिया गांव में यह शादी की। अब जिला प्रशासन इस बात की तफ्तीश कर रहा है कि आखिर यह हुआ कैसे। जानकारी के अनुसार, केरिया गांव के रहने वाले संदीप की शादी जिन दो लड़कियों से हुई है, उसमें एक होशंगाबाद जिले और दूसरी कोयलारी गांव की रहने वाली है।
उइके होशंगाबाद की युवती से तब संपर्क में आया, जब वह भोपाल में पढ़ाई कर रहा था। संदीप के माता-पिता ने उसकी शादी परिवार वालों की पसंद से कराने के लिए कहा। इसके बाद मामला बढ़ा तो पंचायत बुलाई गई। यह तय हुआ कि यदि दोनों युवतियां संदीप के साथ रहने की लिए राजी हैं तो फिर उनकी शादी करा दी जाएगी। इसपर दोनों ने सहमति जता दी।

शादी समारोह केरिया गांव में आयोजित किया गया था। समारोह में शामिल होने वालों में दूल्हा और दोनों दुल्हनों के परिवार के साथ गांव के लोग भी शामिल हुए। जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के उपाध्यक्ष और शादी के साक्षी मिश्रीलाल परते ने कहा कि तीनों परिवारों को कोई आपत्ति नहीं थी और उन्होंने खुद ही शादी के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।
शादी समारोह केरिया गांव में आयोजित किया गया था। समारोह में शामिल होने वालों में दूल्हा और दोनों दुल्हनों के परिवार के साथ गांव के लोग भी शामिल हुए। जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के उपाध्यक्ष और शादी के साक्षी मिश्रीलाल परते ने कहा कि तीनों परिवारों को कोई आपत्ति नहीं थी और उन्होंने खुद ही शादी के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।
More Stories
भारत जोड़ो यात्रा का दिख रहा असर, आज पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे रोड शो
पानीपत में राहुल गाँधी ने बजाया डंका, कांग्रेस की सरकार बनी तो हर गरीब-किसान को सालाना 72,000 रुपए देंगे
कमल हासन बोले- राहुल गाँधी आप आंसुओं और खून से भरी हुई राह पर चल रहे हैं