
शराब पीकर आया और पानी की टंकी में चढ़ गया और चिल्लाना शुरू कर दिया इसके बाद आस-पास के लोगों में मचा हड़कंप।
सतना जिले के बिरसिंहपुर कस्बे में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने लोगों के जहन में सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘शोले’ की यादें ताजा कर दी। दरअसल पत्नी और ससुराल वालों से विवाद होने पर एक शख्स ने शराब के नशे में खूब हंगामा किया। वह शख्स शराब पीकर आया और पानी की टंकी में चढ़ गया और चिल्लाना शुरू कर दिया इसके बाद आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आ पहुंची।
जानकारी के मुतबिक पानी की टंकी में चढ़कर तमाशा करने वाले शख्स का नाम लल्ला फकीर है। लल्ला फ़कीर शराब के नशे में शोले फ़िल्म के वीरु के किरदार में नजर आया। लल्ला शराब पीकर कस्बे में पानी सप्लाई के लिए बनी पानी की टंकी पर जा चढ़ा। टंकी के ऊपर कभी वह बैठ जाता तो कभी टहलने लगता। उसके हाथ में एक रस्सी भी थी। टंकी के ऊपर से जब उसने चिल्लाना शुरू किया तो लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया और देखते ही देखते नीचे भीड़ जमा हो गई।
लल्ला से लोग नीचे उतरने को कहने लगे लेकिन वह टंकी पर पांव झूलाते बैठकर चिल्लाता ही जा रहा था। इस घटना की सूचना सभापुर थाना पुलिस को दी गई तो फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक समझाइश देने के बाद लल्ला नीचे उतरने को तैयार हुया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि लल्ला फकीर नाम का यह शख्स अपनी पत्नी और उसके मायके वालों से परेशान था। पत्नी उसे खुद फोन नहीं कर रही और जब वो फोन करता है तो बात नहीं करती। इस बात पर ही वो खफा था इसलिए पानी की टंकी पर चढ़कर बैठ गया। पुलिस ने लल्ला को पूछताछ के बाद जाने दिया।
More Stories
बॉलीवुड के इस मशहूर अभिनेता का हुआ निधन, अनुपम खेर के थे जिगरी दोस्त
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गाँधी ने सुनाया भारत जोड़ो यात्रा का किस्स्सा, कश्मीर में आतंकवादी से हुआ था आमना सामना
विपक्ष का आरोप, यह बजट खोखले भाषण और झूठे वादों का पुलिंदा होगा