
इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के बीच खेला गया मैच रोमांचक स्थिति में है और यहां कैरेबियाई टीम को जीत भी मिल सकती है।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में पहली पारी में वेस्टइंडीज ने मेजबान को कड़ी टक्कर दे रही है। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 204 रन पर ऑलआउट हो गई थी तो वहीं कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में 318 रन बनाए। इस तरह से मेहमान टीम को 114 रन की बढ़त मिली थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने बिना विकेट खोए 15 रन बनाए लिए थे। इस वक्त क्रीज पर रोरी बर्न्स और डॉमनिक सिब्ले मौजूद हैं। इंडीज ने अब भी इंग्लैंड पर 99 रन की बढ़त हासिल कर रखी है।

वेस्टइंडीज की टीम अगर आक्रामक खेल दिखाती है तो उसे जीत भी मिल सकती है, लेकिन खेल के चौथे दिन कैरेबियाई गेंदबाजों को अपना दम दिखाना होगा। अगर कैरेबियाई टीम यहां से इंग्लैंड को 250 तक आउट कर देती है तो उसे जीत मिल सकती है। तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड को कोशिश होगी कि वो ज्यादा से ज्यादा वक्त तक विकेट बचाकर बल्लेबाजी करें। फिलहाल खेल के दो दिन बचे हैं ऐसे में शायद इस टेस्ट का नतीजा निकले।
More Stories
टोक्यो पैरालिंपिक में सिंहराज अधाना ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम
Tokyo में फिर लहराया तिरंगा, गोल्ड जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट बनी अवनि
टीम इंडिया का फैन लीड्स में पिच पर पहुंचा, खुद बल्लेबाजी करना पहुंचा जारवो