
कोरोना वायरस महामारी के चलते मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख बढ़ सकती है। कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव आयोग को उपचुनाव की तैयारी करना मुश्किल हो रहा है जिसके कारण उपचुनावों के आगे बढ़ने की संभावना है।

फिलहाल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा उपचुनाव वाले संबंधित 15 जिलों के कलेक्टरों से कोरोना की अपडेट जानकारी मंगाई जा रही है। यह पहला मौका है जब मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर एक साथ उपचुनाव हो रहे हैं। सामान्य तौर पर एक-दो सदस्यों के इस्तीफे या निधन से रिक्त होने वाली सीटों पर उपचुनाव कराए जाते रहे हैं।
इन विधानसभा सीटों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद मतदाताओं की संख्या 55 लाख के करीब है। चुनाव आयोग कोरोना महामारी के चलते कलेक्टरों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मंगवाई है, ताकि वहां उसी हिसाब से वोटिंग की व्यवस्था की जा सके।
More Stories
विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृत, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कही यह बात
केंद्र से सुप्रीम कोर्ट ने किया सवाल, क्या वाकई फांसी की प्रक्रिया तकलीफदेह है, क्या केंद्र के पास कोई अन्य तरीका उपलब्ध है?
आप लोकतंत्र के किराएदार हैं मकान मालिक नहीं हैं, लोकतंत्र में मालिक जनता होती है : कांग्रेस