March 22, 2023

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण से बढ़ सकती उपचुनाव की तारीख

कोरोना वायरस महामारी के चलते मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख बढ़ सकती है। कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव आयोग को उपचुनाव की तैयारी करना मुश्किल हो रहा है जिसके कारण उपचुनावों के आगे बढ़ने की संभावना है। 

EVM MACHINE DEMO

फिलहाल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा उपचुनाव वाले संबंधित 15 जिलों के कलेक्टरों से कोरोना की अपडेट जानकारी मंगाई जा रही है। यह पहला मौका है जब मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर एक साथ उपचुनाव हो रहे हैं। सामान्य तौर पर एक-दो सदस्यों के इस्तीफे या निधन से रिक्त होने वाली सीटों पर उपचुनाव कराए जाते रहे हैं।
इन विधानसभा सीटों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद मतदाताओं की संख्या 55 लाख के करीब है। चुनाव आयोग कोरोना महामारी के चलते कलेक्टरों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मंगवाई है, ताकि वहां उसी हिसाब से वोटिंग की व्यवस्था की जा सके।