
कानपुर के कोतवाली के बड़ा चौराहा पर रविवार दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान मास्क न लगाने पर कार रुकवाने से नाराज महिला कारोबारी पुलिस से भिड़ गई। महिला ने वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों से कहा कि आप जैसे लोगों को ही विकास दुबे गोली मार दिया करता था।

परेड की ओर से आ रही एक कार में चालक और पिछली सीट पर बैठी महिला के मास्क न लगाए होने पर पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। इससे नाराज महिला ने खुद को अधिवक्ता और रिफाइनरी कारोबारी बताते हुए पुलिस को अरदब में लेने की कोशिश की। महिला एसआई ने मास्क न लगाने और नंबर प्लेट सही न होने पर चालान काटने की बात कही।
महिला काफी देर तक पुलिस से बहस करती रही। सीओ कोतवाली के समझाने पर महिला ने पुलिसकर्मियों से माफी मांगी। पुलिस ने बिना कार्रवाई महिला को जाने दिया। लॉकडाउन के दौरान कोतवाली पुलिस बड़ा चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।
इस पर महिला ने गुस्से में दरोगा को विकास दुबे की ओर से ऐसे पुलिसकर्मियों को गोली मारने जाने की बात कही। महिला दरोगा ने इसकी शिकायत सीओ कोतवाली राजेश कुमार पांडेय से की। मौके पर पहुंचे सीओ ने महिला को समझाने के साथ नियमों को बताते हुए मास्क लगवाया।
इसके बाद महिला ने अपने कहे पर पुलिसकर्मियों से माफी मांगी। कोतवाली प्रभारी संजीव कांत ने बताया कि महिला के माफी मांगने पर बगैर कार्रवाई छोड़ दिया गया। महिला कानपुर देहात के रनिया स्थित अपनी फैक्टरी जा रही थी।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ