
शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार के 10 दिन बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया। विभागों के बंटवारे में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद बढ़ा है।
शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार के 11वें दिन विभागों का बंटवारा कर दिया। इसी के साथ उन्होंने विभागों में फेरबदल कर दिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से स्वास्थ्य विभाग छीनकर सिंधिया समर्थक डॉ. प्रभुराम चौधरी को दे दिया है। सिंधिया समर्थकों को उनकी पसंद के विभाग दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पास सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन समेत ऐसे विभाग रखे हैं जो किसी अन्य मंत्री के पास नहीं हैं।

चाैथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार काे ग्वालियर आए शिवराज सिंह चौहान ने संभागायुक्त कार्यालय में बैठक के बाद कहा था रविवार को नए मंत्रियों को विभाग मिल जाएंगे। रविवार को उन्होंने भोपाल में दावा किया कि आज की मंत्रियों के विभागों के बंटवारा हो जाएगा। हालांकि, लिस्ट सोमवार सुबह ही आई।
भाजपा में सिंधिया का कद बढ़ा
विभागों के बंटवारे में एक बार फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद बढ़ा है। उनके समर्थक कई मंत्रियों को पुराने विभाग मिले हैं तो कई मंत्रियों को बड़े विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, भाजपा के सीनियर नेताओं को भी कई बड़े पद मिले हैं। बताया जा रहा है कि सिंधिया समर्थक नेताओं को उनके पसंद के विभाग दिए गए हैं।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’