
मैच में 9 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल मैन ऑफ द मैच चुने गए
मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.
कोरोना के 117 दिन बाद हुए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। मैच के आखिरी दिन जीत के लिए मिले 200 रन के टारगेट को मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर पूरा कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए जर्मेन ब्लैकवुड ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। ब्लैकवुड का यह 11वां अर्धशतक था। वहीं, तेज गेंदबाज शेनन गेब्रिय़ल ने पहली पारी में 4 और दूसरी में 5 विकेट लिए। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए। इसमें से पांच बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इसी के साथ ही मेहमान वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार 16 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इंग्लैंड अपनी आखिरी पांचों टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारा है।
साउथैप्टन टेस्ट से पहले इंग्लैंड पिछले साल सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका से हुई टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 107 रन से हारा था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी और 65 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम में 251 और वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में 381 रन से उसे हार झेलनी पड़ी थी।
More Stories
टोक्यो पैरालिंपिक में सिंहराज अधाना ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम
Tokyo में फिर लहराया तिरंगा, गोल्ड जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट बनी अवनि
टीम इंडिया का फैन लीड्स में पिच पर पहुंचा, खुद बल्लेबाजी करना पहुंचा जारवो