
MP Board 12th Result 2020 Update: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम अगले हफ्ते घोषित किए जा सकते हैं। क्योंकि एमपी बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई थी कि इंटरमीडिएट (class 12) के रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे यानी 15 जुलाई के बाद कभी भी इंटर के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। अगले हफ्ते 15 जुलाई ओर इसी बीच सीबीएसई भी 10, 12वीं परिणमा जारी करने वाला है। ऐसे एमपी बोर्ड इंटरमीडिएट के परिणाम भी किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं। नतीजों की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा www.livehindustan.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के डायरेक्टर हेमंत शर्मा ने स्थानीय मीडिया को बताया था कि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे दशकों बाद अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं। जैसा किर एमपी बोर्ड ने बताया था 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में 4 जुलाई को जारी कर दिया। 30 साल बाद पहली बार ऐसा मौका था जबकि एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे 12वीं से पहले घोषित किए गए। इस साल 10वीं की परीक्षा में 62.84 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। वहीं 15 छात्र ऐसे थे जिन्में 100 में 100 यानी 100% अंक प्राप्त हुए हैं।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडान के कारण 10वीं के दो पेपर और 12वीं के कुछ पेपर शेष रहे गए थे। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया था। वहीं 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक चली थीं। आपको बता दें कि 2020 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।
एमपी 12वीं का रिजल्ट जारी होने पर लाइव हिन्दुस्तान की ओर से आपके मोबाइल पर अलर्ट भेजा जाएगा जिस पर सीधा क्लिक कर आप नतीजे चेक कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ