
जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

शहर में अच्छी बारिश की आस लगाए बैठे लोगों को दो से तीन दिन का और इंतजार करना पड़ सकता है। फिलहाल जबलपुर में बूंदाबांदी और मध्यम वर्षा ही होने की संभावना बनी हुई है। मंगलवार को भी दिन भर आसमान में बादल जरूर बने रहे लेकिन बूंदाबांदी कर चले गए। बीते वर्ष जहां आज के दिन तक 336 मिलीमीटर यानी 13 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी थी लेकिन इस बार 200.5 मिलीमीटर यानी आठ इंच ही बारिश हुई है। मंगलवार को तापमान में भी गिरावट देखी गई दिन का पारा चार डिग्री तक नीचे आ गया, जिसके कारण लोगों को उमस का सामना भी नहीं करना पड़ा। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
दिन घटने हुए शुरू
अब से सूर्यास्त का भी समय घटने लगा है। सूर्यास्त का सर्वाधिक समय शाम 7.00 तक गया, जिसके बाद से अब वापस सूर्यास्त एक मिनट पीछे आ गया है। धीरे-धीरे अब जल्दी सूरज ढलने लगेगा। जबकि सूर्योदय का भी समय अब बढ़ गया है। अब देर से सूर्योदय होना शुरू हो गया है।
More Stories
कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- ओवर प्रॉमिस, अंडर डिलीवर
गरीबों के गेहूं में धड़ल्ले से रेत और मिट्टी मिलाई जा रही, वीडियो वायरल
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों को चुकाना होगा 250 रुपए का शुल्क, मंदिर प्रशासन ने जारी की नई दर्शन व्यवस्था