June 3, 2023

इस माह के आखिर में 17 स्पेशल ट्रेनें और शुरू होंगी

भोपाल, रेलवे द्वारा रक्षाबंधन सहित आगामी त्योहारों को देखते हुए इसी महीने के अंत से 17 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह सभी ट्रेनें भोपाल, बीना व इटारसी स्टेशनों से गुजरेंगी। इनमें मुख्य रूप से मालवा, झेलम, दक्षिण व जीटी एक्सप्रेस शामिल हैं। रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न रेलवे जोन व मंडलों की जरूरत व मांग के अनुसार 90 स्पेशल ट्रेनें और चलाने की अनुमति दी गई है। इनका टाइम-टेबल व अधिकृत रूप से घोषणा इसी सप्ताह के अंत तक किए जाने की संभावना है।

मालवा, झेलम, दक्षिण व जीटी एक्सप्रेस समेत 17 स्पेशल ट्रेनें और शुरू होंगी
टाइम-टेबल व अधिकृत रूप से घोषणा इसी सप्ताह के अंत तक किए जाने की संभावना है


अभी 30 राजधानी व 200 स्पेशल ट्रेनों का संचालन दोनों ओर से रेलवे कर रहा है। लेकिन यह ट्रेनें छोटे स्टेशनों पर  नहीं रुक रही हैं।  रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी के त्योहार भी तीन से बारह अगस्त तक हैं। उसके बाद 15 अगस्त है। इसके चलते रेलवे बोर्ड ने विभिन्न जोन व मंडलों से उनकी जरूरत की ट्रेनों की जानकारी मंगाई थी। उसी के आधार पर कुल 90 जोड़ यानी 180 स्पेशल ट्रेनों को और चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड ने दी है।