March 22, 2023

किसान के साथ हुई बर्बरता की जांच करने के लिए कमलनाथ ने किया जांच टीम का गठन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गठित की कमेटी, सात सदस्यों को दी जिम्मेदारी

भोपाल, गुना में बीते दो दिन पहले हुई गरीब दलित किसान के साथ पुलिस व प्रशासनिक अफसरों द्वारा की गई ज्यादती की कांग्रेस पार्टी अपने स्तर पर जांच करेगी। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाथ ने सात सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में शामिल सभी सदस्य 17 जुलाई को मौकास्थल पर पहुंचकर जांच करेंगे और कमलनाथ को जानकारी देंगे।

इन 7 सदस्यों की टीम बनाया
जांच समिति में कमलनाथ ने पूर्व मंत्री बाला बच्चन, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस रामनिवास रावत, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, विधायक हीरा अलावा, प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व महापौर विभा पटेल को शामिल किया गया है।