June 6, 2023

भाजपा ने दिया लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को झटका

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें एलजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की तरफ से यह कहा गया था कि अगर बीजेपी बिहार विधान सभा चुनाव में अपना चेहरा बदलती है, तब भी वे भगवा दल को समर्थन करेगी।

एनडीए ने साफ किया कि बिहार विधानसभा का चुनाव सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा। बिहार बीजेपी के इंचार्ज भूपेन्द्र यादव और अन्य पार्टी नेता बीएल संतोष ने शुक्रवार की शाम हुई वर्चुअल पार्टी की बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह संदेश दे दिया है।

यादव ने पार्टी कैडर्स और सहयोगी दलों को संदेश देते हुए यह साफ किया, “पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही इस बारे में घोषणा कर चुके हैं कि बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार होंगे। बीजेपी अपने स्टैंड पर है। आनेवाले चुनावों में नीतीश जी हमारे चेहरा होंगे और केन्द्र और राज्य सरकारों की उपब्धियों और नीतियों पर यह चुनाव लड़ा जाएगा।”