May 28, 2023

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी

135 नए पॉजिटिव मरीज मिले

भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह एक साथ 135 कोरोना पॉ‍जिटिव मरीज मिले हैं। अब तक एक दिन में यह पॉ‍जिटिव मिले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। नए शहर और पुराने शहर के कई क्षेत्रों से मिले संक्रमण के नए मामले मिले हैं। सीआरपीएफ बंगरसिया के 2 जवान हुए संक्रमित, जीएमसी से 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अशोका गार्डन, शाहपुरा, अरेरा कॉलोनी, पिपलानी, साकेत नगर, ऐशबाग, अवधपुरी समेत अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के मामले सामने आए हैं।