
जबलपुर, कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की जा रही कवायदों के बावजूद कोरोना का कद तेजी से बढ़ रहा है। जिले में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 700 का आंकड़ा पार कर चुकी है। जबकि कोरोना के एक्टिव मामले 250 से ज्यादा हो गए हैं। लिहाजा कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 24 घंटे की जगह इस बार शहर में 34 घंटे के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है। कलेक्टर व जिलादंडाधिकारी भरत यादव ने शनिवार की शाम 7 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक शहर में टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा है कि लॉकडाउन संबंधी आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ये रहेंगे प्रतिबंधित
- फल, सब्जी, जनरल स्टोर्स, किराना, राशन की दुकानें बंद रहेंगी। सभी निजी कार्यालय भी बंद रहेंगे।
- दो पहिया,चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर भी पूर्णतः रोक रहेगी।
- घरों से अनावश्यक रूप से बाहर निकलने पर मनाही रहेगी।
इन्हें रहेगी छूट
- लॉकडाउन के दौरान दूध, मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोप पंप, गैस एजेंसी खुलेगी।
- अतिआवश्यक वस्तुओं की होम डिलवेरी की जा सकेगी।
- अति आवश्यक सेवा में लगे विभाग और कर्मचारी सहित, प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मियों को छूट
- सभी को अपने साथ परिचय पत्र रखना होगा।
More Stories
कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- ओवर प्रॉमिस, अंडर डिलीवर
गरीबों के गेहूं में धड़ल्ले से रेत और मिट्टी मिलाई जा रही, वीडियो वायरल
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों को चुकाना होगा 250 रुपए का शुल्क, मंदिर प्रशासन ने जारी की नई दर्शन व्यवस्था