May 28, 2023

विधायक मलिंगा का आरोप कहा – पायलट ने पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने कहा

राजस्थान में राजनीतिक घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के अंदरूनी कलह के बीच रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। अब इसी बीच कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सोमवार को आरोप लगाया कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनसे पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने के बारे में चर्चा की थी। इसके साथ ही मलिंगा ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि उन्हें पैसों की पेशकश की गयी थी।

प्रदेश के बाड़ी से विधायक मलिंगा ने यहां मीडिया से कहा कि अपने कुछ काम के सिलसिले में दो बार तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट से मिले। मलिंगा के अनुसार इस दौरान पायलट ने उनसे कहा, ‘भाजपा में चलना है, पार्टी छोड़नी है।’

Rajasthan news: Congress leader's dig at Sachin Pilot: Aspiring to ...
सचिन पायलट फ़ाइल फ़ोटो

मलिंगा के अनुसार इस दौरान पायलट ने पैसों की भी चर्चा की और कहा गया कि ‘आप मुंह तो खोलो जितना चाहोगे पैसा मिलेगा।’ यह पूछे जाने पर कि इस बात का क्या सबूत हैं, इस पर मलिंगा ने कहा,’ अगर मेरी बात झूठी है तो पायलट आकर कह दें कि मैं झूठ बोल रहा हूं, बाकी मैं तो मंदिर में जाकर भी यह बात कह सकता हूं।’

मलिंगा के अनुसार उन्होंने पायलट से कहा कि उनकी आत्मा इस तरह के काम के लिए नहीं मान रही। विधायक ने कहा कि उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया था। मलिंगा के अनुसार यह घटनाक्रम पंचायतों के परिसीमन के समय से पिछले छह सात महीने से चल रहा था।