
- इंदौर, शहडोल, भोपाल, दमोह और जबलपुर रहे पूरी तरह बंद
- मध्य प्रदेश के शहरों में टोटल लॉकडाउन को लेकर प्रशासन और पुलिस सख्त, बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, दमोह, इंदौर, शहडोल और जबलपुर और सभी कोरोना प्रभावित जिलों में रविवार को टोटल लॉकडाउन रहा। इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं ही उपलब्ध रहीं। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पिछले रविवार को भी लॉकडाउन रखा गया था। पुलिस और प्रशासन इसको लेकर काफी सख्त नजर आया। इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। टोटल लॉकडाउन से शहरों में सन्नाटा पसरा रहा, जिन्हें बहुत ही जरूरी काम था वो ही घरों से बाहर निकले।

शहडोल में दिखा टोटल लॉकडाउन का असर, सड़कों पर सन्नाटा
शहडोल जिले रविवार को टोटल लॉकडाउन रहा। कलेक्टर के निर्देश थे कि जो भी घर से बाहर निकलेगा उस पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। टोटल लॉकडाउन के दौरान शहर में सन्नाटा पसरा रहा। जिले के दूसरे क्षेत्रों में भी यही हालात रहे, लोग घरों के अंदर रहे। यहां रविवार की सुबह 5 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रखा गया।
दमोह में पुलिस की सख्ती
दमोह जिले में रविवार को टोटल लॉक डाउन के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने पूरे शहर में बेरिकेड्स लगवाकर बेवजह लोगों की आवाजाही पर रोक लगवाई। केवल जरूरी कार्य होने पर ही लोगों को पुलिस ने निकलने दिया।
ये रहे पूरी तरह बंद
- टोटल लॉकडाउन के दौरान वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रखा गया है।
- दुकानें और सभी प्राइवेट ऑफिस बंद रहे।
- बिना कोई इमरजेंसी के बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी।
टोटल लॉकडाउन में यहां राहत
- टोटल लॉकडाउन के दौरान दवाईयों की दुकानें, दूध की दुकानें, गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति।
- स्वास्थ्य कार्य से जुड़े निजी वाहनों को छूट दी गई।
More Stories
मध्यप्रदेश में पैर पसारता कोरोना, 5 जिलों में निकले पॉजिटिव मरीज
मध्यप्रदेश में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में आये 25 केस सामने
देश में रविवार को 43,374 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 527 की मौत