
- भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने इस कछुए का वीडियो ट्वीट किया
- उन्होंने लिखा- ‘शायद यह एक अल्बिनो था। कुछ वर्ष पहले सिंध में स्थानीय लोगों द्वारा इस तरह के एक कछुए का रेस्क्यू किया गया था।’
ओडिशा के बालासोर जिले में पीले रंग के एक दुलर्भ कछुए को रेस्क्यू किया गया। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सुजानपुर गांव में ग्रामीणों से बचाए गए दुर्लभ कछुए को अब वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।
भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा ने भी इस कछुए का वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ‘शायद यह एक अल्बिनो था. कुछ वर्ष पहले सिंध में स्थानीय लोगों द्वारा इस तरह के एक कछुए का रेस्क्यू किया गया था।’ नंदा ने लिखा कि गुलाबी आंखें ऐल्बिनिज़म की एक सांकेतिक विशेषता है।
वहीं, सोशल मीडिया पर इस पीले कछुए की फोटो काफी शेयर की जा रही है। एक ट्विटर यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि यह ऐल्बिनिज़म है। हम अन्य जानवरों में भी ऐसा ही देखते हैं। हाल ही में उन्होंने काज़ीरंगा में एक अल्बिनो बाघ पाया।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी नया नहीं है, यह एक अल्बिनो इंडियन फ्लैपशेल कछुआ है। ये कछुए पूरे भारत में पाए जाते हैं। हालांकि यह विशेष रूप से बहुत ही खास है क्योंकि 10,000 शिशुओं में से केवल एक में ही एल्बिनो होता है।’
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ