
मध्य प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है। बुधवार को भोपाल में रिकॉर्ड 196 नए मरीज मिले। कोरोना संक्रमणकाल के चार महीने में यह सबसे बड़ी संख्या है। राजधानी में 3 दिन पहले 155 रिकॉर्ड केस मिले थे। यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 हजार 63 पर पहुंच गया। वहीं, इंदौर में 114 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां 6337 संक्रमित हो गए हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हजार 405 पर पहुंच गई।
भोपाल में संक्रमण के आंकड़ों में हो रहे इजाफे के बाद यहां जिन इलाकों में मरीज मिल रहे हैं वहां कोरोना की चेन तोड़ने के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। राजधानी के 25 इलाकों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। आज इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा।

नया भोपाल: अन्य किन क्षेत्रों में लॉकडाउन होगा, इस पर आज फैसला संभव
अरेरा कॉलोनी और शिवाजी नगर के कुछ कमर्शियल इलाकों में 23 जुलाई से लॉकडाउन रहेगा। हालांकि, ये इलाके कौन से होंगे और वहां कब तक लॉकडाउन रहेगा, इस पर बुधवार को फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा कमला नगर में संपूर्ण क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है। बागसेवनिया क्षेत्र में बागसेवनिया थाने से लेकर बागसेवनिया बाजार और बस्ती, राजा भोज आर्केड तिराहा से ओम नगर तिराहे तक संपूर्ण क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा।
पुराना भोपाल: मंगलवारा, हनुमानगंज सहित कई इलाकों में असर
कोतवाली, मंगलवारा और हनुमानगंज क्षेत्र में न्यू इतवारा रोड, जुमेराती, काजीपुरा, कुम्हारपुरा, लखेरापुरा, खजांची गली, लोहा बाजार, नूर महल रोड, इब्राहिमपुरा, चौक जैन मंदिर, गुर्जरपुरा, सिलावटपुरा में मंगलवार रात से लॉकडाउन लगा दिया गया। लालघाटी क्षेत्र स्थित ग्लोबस ग्रीन एकर में गुरुवार से लॉकडाउन किया जाएगा। मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस क्षेत्र का दौरा किया।
अन्य महत्वपूर्ण बातें
- इंदौर जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 300 पहुंचा
- ग्वालियर आज से रात 8 बजे तक खुलेंगे बाजार
- दो दिन का हो सकता है लॉकडाउन
- इंदौर और भोपाल के नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हजार 405 पर पहुंच गई।
More Stories
मध्यप्रदेश में पैर पसारता कोरोना, 5 जिलों में निकले पॉजिटिव मरीज
भगवान से डरिए और झूठी घोषणाएं बंद कर दीजिए : कमलनाथ
कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- ओवर प्रॉमिस, अंडर डिलीवर