
परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, हालत खतरे से बाहर
लाला का बगीचा में रहने वाले एक युवक ने सैनिटाइजर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जाता है कि पत्नी से विवाद के बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस अब उसके बयान लेकर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार राजू (45) को इलाज के लिए बड़े अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के बाद उसकी हालत ठीक है। परिजन ने बताया कि राजू कोई काम-धाम नहीं करता है। इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद होता रहता है। कल पत्नी से विवाद हुआ तो वह घर से अपने रिश्तेदार के यहां पर चली गई थी। वह उसे लेने के लिए गया, लेकिन नहीं आई।

पत्नी को डराने के लिए उसने सैनिटाइजर की तीन बोतल खरीदी और पी ली। परिजन को जब इस बारे में पता चला तो वे अस्पताल ले आए। पुलिस अब उसके बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।
नंदानगर में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस के अनुसार आकाश (५०) को कल इलाज के लिए बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने अस्पताल में बताया कि कल घर में ही मामूली सी कहासुनी हो गई थी। इस पर उसने अपने आप को घायल कर लिया।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ