
परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, हालत खतरे से बाहर
लाला का बगीचा में रहने वाले एक युवक ने सैनिटाइजर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जाता है कि पत्नी से विवाद के बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस अब उसके बयान लेकर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार राजू (45) को इलाज के लिए बड़े अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के बाद उसकी हालत ठीक है। परिजन ने बताया कि राजू कोई काम-धाम नहीं करता है। इसी बात को लेकर उसका पत्नी से विवाद होता रहता है। कल पत्नी से विवाद हुआ तो वह घर से अपने रिश्तेदार के यहां पर चली गई थी। वह उसे लेने के लिए गया, लेकिन नहीं आई।

पत्नी को डराने के लिए उसने सैनिटाइजर की तीन बोतल खरीदी और पी ली। परिजन को जब इस बारे में पता चला तो वे अस्पताल ले आए। पुलिस अब उसके बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।
नंदानगर में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस के अनुसार आकाश (५०) को कल इलाज के लिए बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने अस्पताल में बताया कि कल घर में ही मामूली सी कहासुनी हो गई थी। इस पर उसने अपने आप को घायल कर लिया।
More Stories
कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- ओवर प्रॉमिस, अंडर डिलीवर
गरीबों के गेहूं में धड़ल्ले से रेत और मिट्टी मिलाई जा रही, वीडियो वायरल
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों को चुकाना होगा 250 रुपए का शुल्क, मंदिर प्रशासन ने जारी की नई दर्शन व्यवस्था