
राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य आज बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के चैंबर में किया जाएगा। 20 राज्यों से चुने गए 62 सदस्य आज शपथ लेंगे, जिनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और डॉ. सुमेर सोलंकी शामिल हैं। बाकी के सदस्यों को सदन में सत्र के दौरान शपथ दिलावाई जाएगी।

बता दें कि शपथग्रहण के दौरान निर्वाचित सदस्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए पहले ही निर्देश दे दिए गए हैं। शपथ ग्रहण करने वाला सदस्य अपने साथ सिर्फ एक ही व्यक्ति को ला सकता है।
आपको बता दें कि जेडीयू के टिकट पर बिहार से हरिवंश नारायण सिंह एक बार फिर राज्यसभा पहुंच चुके हैं। वहीं जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर भी राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’