May 28, 2023

सुरक्षाकर्मी और फायरकर्मी समेत तमिलनाडु राजभवन में 84 लोग कोरोना पॉजिटिव

तमिलनाडु राजभवन में गुरुवार को कोरोना के 84 मामले सामने आए हैं। इसमें राजभवन में तैनात सुरक्षाकर्मी और फायरकर्मी समेत अन्य 84 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। राजभवन की तरफ से बयानन जारी करते हुए कहा गया है कि इनमें से कोई भी स्टाफ गवर्नर या किसी वरिष्ठ अधिकारी के संपर्क में नहीं आया है।

Raj Bhavan Tamil Nadu
तमिलनाडु राजभवन

फिलहाल पूरे राजभवन और सभी ऑफिस को साफ किया जा रहा है। बल्कि यूं कहें कीटाणुरहित किया जा रहा है। सभी संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्वारंटीन में भेजा गया है।