
- असम में 26 जिलों में 26 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
असम में बाढ़ के चलते राज्य के 26 जिलों में 26 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की के मुताबिक बुधवार को बारपेटा के बागबोर में एक और मोरीगांव रेवेन्यू सर्किल के पास एक अन्य की बाढ़ से मौत हुई। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने कहा कि असम में एनडीआरएफ की 16 टीम और बिहार में 20 टीम तैनात है।
प्राधिकरण के मुताबिक अब तक राज्य में बाढ़ से 89 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, दारंग, बक्सा, नालबाड़ी, बारपेटा, चिरांग, कोकराझार, ढुबरी, गोलपारा समेत 26 जिलों में हालात बहुत बुरे हैं। इसमें गोलपारा सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां 4.86 लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं।

बाढ़ प्रभावित असम के लिए 346 करोड़ रुपये का एलान
केंद्र सरकार ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित असम के लिए 346 करोड़ रुपये की पहली किस्त का एलान किया है। प्रदेश के 26 जिलों में बाढ़ से करीब 56 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं। दो और लोगों की मौत के साथ राज्य में बाढ़ व भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 115 हो गई है।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बाढ़ के मुद्दे पर विस्तार से बातचीत की। शेखावत ने सोनोवाल से डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट फंड के तहत और प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया, ताकि राज्य के लिए और वित्तीय मदद जारी की जा सके।
गंडक में पानी छोड़े जाने के बाद बिहार और विकराल हुई बाढ़
पिछले दो दिनों की बारिश व बराज से काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद मुजफ्फरपुर की पांचों प्रमुख नदियां खतरे के निशान को पार कर गई है। गंडक नदी जहां पारू व साहेबगंज में तबाही मचाने लगी है, वहीं बागमती व लखनदेई व मनुषमारा औराई, कटरा व गायघाट में तबाही मचाने लगी है। पांचों प्रखंड में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है और बड़ी संख्या में निचले इलाके के लोगों को बांध व एनएच पर शरण लेनी पड़ी है। बूढ़ी गंडक में उफान से मुजफ्फरपुर शहर के तटवर्ती हिस्सों में कई मोहल्ले बाढ़ के पानी से घिरे हैं।
More Stories
भगवान से डरिए और झूठी घोषणाएं बंद कर दीजिए : कमलनाथ
कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- ओवर प्रॉमिस, अंडर डिलीवर
गरीबों के गेहूं में धड़ल्ले से रेत और मिट्टी मिलाई जा रही, वीडियो वायरल