
- मौसम विभाग ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कही-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर और डिंडौरी सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। कल ही मौसम विभाग नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर मध्य प्रदेश के होशंगाबाद संभाग और खरगोन, गुना, अनूपपुर, डिंडौरी, बुरहानपुर, खंडवा, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा व मंडला जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। वहीं इंदौर, भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कही-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई थी।
मध्य प्रदेश के खालेगांव में 8 सेंटीमीटर, मझौली, डिंडोरी, मानपुर में 7, अमरवाड़ा, उमरेह, करंजिया में 5, स्लीमनाबाद, सीहोरा, गोहपरू, सेंधवा, घनसौर, सरई, गुढ में 4, बहोरीबंद, पृथ्वीपुर, भिंड, अंबाह, नसरूल्लागंज, तामिया, भैंसदेही, पलेरा, रामपुर, कुडंम, छिंदवाड़ा, जबेरा, माडा, परासिया, देवसर, कुसमी, पवई में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

24 जुलाई से कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू होने के आसार
मानसून द्रोणिका के मध्य भारत की तरफ लौटने के संकेत मिले हैं। इस आधार पर मौसम विज्ञानियों ने 24 जुलाई से प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि हिमालय के तराई क्षेत्र में पहुंच गई मानसून द्रोणिका वापस मध्य भारत की तरफ आने लगी है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक चक्रवात बन रहा है। इन दो सिस्टम के प्रभाव से 24 जुलाई से प्रदेश में बरसात का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं। बरसात का यह क्रम 3 दिन तक चल सकता है।
गौरतलब है कि पिछले करीब 15 दिन से प्रदेश में अच्छी बरसात का क्रम थमा हुआ है। इससे खरीफ की फसलें प्रभावित होने लगी हैं। बुधवार को सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश में इस सीजन की कुल 332.4 मिलीमीटर बरसात हुई है, जो सामान्य (334.2 मिलीमीटर) से कम है।
More Stories
भगवान से डरिए और झूठी घोषणाएं बंद कर दीजिए : कमलनाथ
कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- ओवर प्रॉमिस, अंडर डिलीवर
गरीबों के गेहूं में धड़ल्ले से रेत और मिट्टी मिलाई जा रही, वीडियो वायरल