
- नए राज्यपाल की नियुक्ति होने तक आनंदीबेन ही संभालेंगी अतिरिक्त कार्यभार।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश के कार्यकारी राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार अब नए राज्यपाल की नियुक्ति होने तक संभालेंगी। इस नियुक्ति को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से बयान जारी किया गया है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के बीमारी के बाद विगत मंगलवार को निधन के चलते यह फैसला लिया गया है।
आनंदीबेन पटेल ने लालजी टंडन के बीमार होकर लखनऊ में अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर विगत एक जुलाई को मध्यप्रदेश् का अतिरिक्त कार्यभार संभालने की शपथ ली थी। उन्हें यह शपथ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल ने दिलाई थी। उल्लेखनीय है कि आनंदीबेन पहले भी मध्यप्रदेश की राज्यपाल रह चुकी हैं।
More Stories
राहुल गाँधी के साथ आई महबूबा मुफ्ती, 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी भारत जोड़ो यात्रा
जम्मू कश्मीर के काजीगुंड में रोकी गई भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई बड़ी गलती
भोपाल से शुरू हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, देशभर में 6 लाख गांवों तक राहुल का संदेश पहुंचाने की योजना