
ग्वालियर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने जिले में गुरुवार रात से ही तीन दिन के लिए सीमाएं सील करते हुए शहर में आने और बाहर जाने वालों पर रोक लगा दी है। ग्वालियर में न्यूरोसर्जरी के डॉक्टर व एक मेडिकल एजेंसी के तीन कर्मचारियों सहित 59 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
खास बात यह है कि ग्वालियर में जो भी संक्रमित मिल रहे हैं, वे आपसी संपर्कों के कारण संक्रमित हुए हैं। अब तक 1168 संक्रमित इलाज पूरा होने के बाद अस्पतालों से घर जा चुके हैं। 741 मरीज अभी भी अस्पतालों में इलाज ले रहे हैं।
गंभीर बीमारी के साथ संक्रमित हुए 13 मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। उधर, तीन दिन की राहत के बाद मुरैना में फिर 40 संक्रमित मिले। इंदौर की सुप्राट्रेक लैब और ग्वालियर की जीआरएमसी से आए 1145 सैंपल में से 40 संक्रमित मिले। इस तरह जिलेभर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1451 हो गई है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 24 जुलाई से 26 जुलाई तक ग्वालियर जिले की सीमाएं सील करने का फैसला किया है। एडीएम किशोर कान्याल द्वारा जारी आदेश के अनुसार तीन दिन के लिए अन्य जिलों से प्रवेश करने वाले और ग्वालियर से जाने वाले सभी व्यक्तियों और प्राइवेट वाहनों के आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। सिर्फ मालवाहक वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी।
इस दौरान मेडिकल और अत्यावश्यक कारणों से आने-जाने की अनुमति के लिए डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया से अनुमति प्राप्त करना होगा। यह आदेश 23 जुलाई की रात 12 बजे से 26 जुलाई की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। आदेश में पुलिस अधीक्षक और इंसीडेंट कमांडर को इसका पालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ