
- राज्य में दो SP समेत 8 IPS अफसरों के ट्रांसफर हुए। सागर के एसपी अमित सांघी अब सागर छोड़ ग्वालियर की कमान संभालेंगे। वहीं उनकी जगह अतुल सिंह को सागर जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार बनने के बाद से ही अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। गुरुवार को फिर राज्य में दो SP समेत 8 IPS अफसरों के ट्रांसफर हुए। सागर के एसपी अमित सांघी अब सागर छोड़ ग्वालियर की कमान संभालेंगे। वहीं उनकी जगह अतुल सिंह को सागर जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
ग्वालियर के एसपी नवनीत भसीन को पीएचक्यू भेजा गया है। वे अब एआईजी पुलिस मुख्यालय संभालेंगे। एडीजी अनिल कुमार गुप्ता को अब पीएचक्यू की कमान सौंपी गई है, वे अब तकनीकी सेवाएं संभालेंगे।
जबकि राजाबाबू सिंह एडीजी का पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का तबादला निरस्त कर सामुदायिक पुलिसिंग पीएचक्यू कर दिया गया है। अनुराधा शंकर एडीजी का तबादला कर ट्रेनिंग सेंटर भौरी, भोपाल कर दिया गया है।
यूसुफ कुरैशी को 23वीं बटालियन भोपाल का कमांडेंट बना दिया गया है और असित यादव को 2री बटालियन ग्वालियर का कमांडेंट बनाया गया है।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’