
- राज्य में दो SP समेत 8 IPS अफसरों के ट्रांसफर हुए। सागर के एसपी अमित सांघी अब सागर छोड़ ग्वालियर की कमान संभालेंगे। वहीं उनकी जगह अतुल सिंह को सागर जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार बनने के बाद से ही अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। गुरुवार को फिर राज्य में दो SP समेत 8 IPS अफसरों के ट्रांसफर हुए। सागर के एसपी अमित सांघी अब सागर छोड़ ग्वालियर की कमान संभालेंगे। वहीं उनकी जगह अतुल सिंह को सागर जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
ग्वालियर के एसपी नवनीत भसीन को पीएचक्यू भेजा गया है। वे अब एआईजी पुलिस मुख्यालय संभालेंगे। एडीजी अनिल कुमार गुप्ता को अब पीएचक्यू की कमान सौंपी गई है, वे अब तकनीकी सेवाएं संभालेंगे।
जबकि राजाबाबू सिंह एडीजी का पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का तबादला निरस्त कर सामुदायिक पुलिसिंग पीएचक्यू कर दिया गया है। अनुराधा शंकर एडीजी का तबादला कर ट्रेनिंग सेंटर भौरी, भोपाल कर दिया गया है।
यूसुफ कुरैशी को 23वीं बटालियन भोपाल का कमांडेंट बना दिया गया है और असित यादव को 2री बटालियन ग्वालियर का कमांडेंट बनाया गया है।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराया, उम्मीदवार को 2 सीट से चुनाव लड़ने से रोकने की मांग को
अडानी ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों पर संसद में चर्चा, मचा हड़कंप
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद में उठा मुद्दा, हंगामे के बीच कार्यवाही हुई स्थगित