June 1, 2023

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के परिवार में दो सदस्य कोरोना संक्रमित

  • सांसद ने ट्वीट कर कहा कि मैं कुछ दिनों के लिए खुद को होम क्वारंटानइ कर रहा हूं और टेस्‍ट की रिपोर्ट आने तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

सांसद शंकर लालवानी के भाई, भाभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सांसद के पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया गया है। सांसद लालवानी ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिनों के लिए खुद को होम क्वारंटानइ कर रहा हूं और टेस्‍ट की रिपोर्ट आने तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। आप भी कोरोना से संबंधित सावधानियां रखें। यह बात भी सामने आ रही है कि सांसद लालवानी आज सुबह ही कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 

राज्य की स्थिति बेहद गंभीर

राज्य में बीते चौबीस घंटे में 736 नए मामले सामने आए हैं। मौत का आंकड़ा भी 800 के पास पहुंच गया है। शुक्रवार को 11 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि होने के बाद अब तक प्रदेश में 791 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते चौबीस घंटे में 11286 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 10550 रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 127 सैंपल रिजेक्ट हो गए। लिए गए सैंपल में से 736 नए मामले सामने आने के बाद पॉजिटिव ग्रोथ रेट 6.5% रही। अब कंटेटमेंट एरिया 2839 हो गए हैं। अब तक कुल 6 लाख 70 हजार 155 सैंपल लिए जा चुके हैं। शुक्रवार को 507 लोग ठीक होकर घर रवाना हुए।

इंदौर में कोविड-19 के 153 नए मामले

इंदौर जिले में 153 नये मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव रोगियों की संख्या 1803 तक जा पहुंची है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि जिले के अब तक 128422 लोगों की प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से 6709 संक्रमित पाए गए हैं। इसी में शामिल कल किए गए 1587 टेस्ट में से 1399 असंक्रमित तथा 153 संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 303 तक जा पहुंची है।