
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषणा की तारीख जारी कर दी गई है। बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं का रिजल्ट 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण एमपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी,जबकि 12वीं की कुछ परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच आयोजित की गई। इस बार 12वीं की परीक्षा में करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं, ऐसे में अब उनके रिजल्ट का इंतजार 27 जुलाई को समाप्त हो जाएगा।
गौरतलब है कि अपनी घोषणा के मुताबिक मप्र बोर्ड जुलाई के पहले सप्ताह में 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर चुका है। स्कूली शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण के मुताबिक 12वीं बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा जुलाई के तीसरे सप्ताह में की जाएगी। अब बोर्ड ने ट्वीट कर 27 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है।
बोर्ड ने बताया कि 27 जुलाई को हायर सेकेंडरी (12वीं कक्षा), हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम और हायर सेकेंडरी अंध, मूक बधिर परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
2019 में ऐसा रहा रिजल्ट
पिछले साल की बात करें तो मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 72.37% स्टूडेंट्स पास हुए थे। पिछले साल लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कों से बेहतर रहा था। इस बार देखना होगा कि रिजल्ट क्या रहता है क्योंकि साफ है कि कोरोना वायरस के कारण बनीं स्थिति का रिजल्ट पर प्रभाव पड़ेगा।
10वीं का रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड ने इस साल 10वीं कक्षा के रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए हैं। जबकि बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट एक साथ ही घोषित करता था। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 62.84% छात्र-छात्राएं पास हुए। 15 बच्चों ने 500 में से 500 अंक हासिल कर टॉप किया।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ