
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो गए हैं परंतु यहां से वह अपने नियमित काम लगातार कर रहे हैं। यहां तक कि लोगों से मेल मुलाकात का क्रम भी जारी है।
आइसोलेशन के पहले दिन मुख्यमंत्री ने क्या-क्या किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आइसोलेशन में आने के बाद रविवार सुबह टीवी पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को देखा। उसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों को (कोरोनावायरस से कैसे बचे हैं) टिप्स दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुछ बैठकों को संबोधित किया एवं मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना फिर से चालू करने का फैसला लिया।
अस्पताल में सीएम शिवराज सिंह ने विधायक राकेश गिरी से मुलाकात की
प्राइवेट अस्पताल में आइसोलेशन के दौरान लोगों से मेल मुलाकात का क्रम भी जारी रहा। शनिवार शाम को भोपाल कलेक्टर एवं डीआईजी ने बिना PPE KIT के प्राइवेट अस्पताल में मुख्यमंत्री को रिसीव किया था। रविवार को आइसोलेशन के दौरान उनका वीडियो बनाया गया और कुछ फोटो भी खींचे गए। इसके अलावा टीकमगढ़ के भाजपा विधायक श्री राकेश गिरी से मुलाकात की।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’