
- राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेकाबू होती जा रही है।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई हैं। राजधानी में कोरोना के साथ ही प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। हमीदिया अस्पताल में कोरोना संक्रमण के 220 बेड में से 200 मरीज भर्ती हैं, वहीं, चिरायु मेडिकल कॉलेज के 750 बेड में से 680 पर मरीज हैं। ऐसे में शहर में बेड बढ़ाने की तैयारी चल रही है।
बढ़ सकते हैं 30 बेड
संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आने वाले दिनों में करीब 300 से ज्यादा बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। मौजूदा स्थिति के अनुसार शहर में तीन डेडिकेटेज कोविड अस्पताल एम्स, हमीदिया और चिरायु हैं। तीनों में बेड की क्षमता 1240 है जिसमें से 1060 पर मरीज हैं। कोविड केयर सेंटर के तौर पर आयुर्वेदिक, होम्योपैथी और यूनानी अस्पताल को बनाया गया है। यहां एसिम्टोमेटिक मरीज को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

कहां कितनी जगह
हमीदिया अस्पताल में 220 बेड हैं यहां अभी 20 बेड खाली हैं। एम्स में 300 से 120 खाली हैं। शासकीय होम्योपैथी कॉलेज में 65 में से 19 खाली हैं। शासकीय यूनानी कॉलेज में 34 में से एक भी खाली नहीं है। शासकीय खुशीलाल कॉलेज में 85 में से 15 खाली हैं। चिरायु अस्पताल में 750 में से 680 बेड खाली हैं।
भोपाल में कितने एक्टिव केस
राजधानी भोपाल में संक्रमितों का आकंडा 5314 पहुंच गया है। कोरोना के कारण राजधानी में 158 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1675 एक्टिव केस हैं।
More Stories
आज फिर मैदान में दिखेगा धोनी का रंग; अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी सीएसके
श्मशान बना इंदौर का मंदिर; अब तक 36 लोगों की डेड बॉडी मिलीं
रामनवमी पर शोक में डूबा इंदौर, कमलनाथ ने दिया मदद पर जोर