
- दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 226 रन बनाकर पारी घोषित की, रोरी बर्न्स ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए।
- पहली पारी में इंग्लिश टीम का स्कोर 369, वेस्टइंडीज ने 197 रन बनाए, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 18वीं बार 5 विकेट लिए।
- वेस्टइंडीज ने पहला मैच 4 विकेट और इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट 113 रन से जीता, 3 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर।
इंग्लैंड ने 3 टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के सामने 399 रन का टारगेट रखा है। मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 10 रन बना लिए थे। हालांकि, चौथे दिन का खेल बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया। वेस्टइंडीज को अब भी मैच जीतने के लिए 389 रन की जरुरत है। टीम के क्रैग ब्रैथवेट 2 और शाई होप 4 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 8 विकेट लेने हैं।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 197 रन ही बना सकी, जिससे इंग्लिश टीम को 172 रन की बढ़त मिल गई थी। इस लिहाज से इंग्लैंड ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित करते हुए मैच के तीसरे दिन ही 399 रन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया।
इंग्लैंड घर में 6 साल से टेस्ट सीरीज नहीं हारा, अब 8वीं जीत की ओर
इंग्लिश टीम घर में 6 साल से कोई सीरीज नहीं हारी है। 7 में जीत मिली है, 4 सीरीज ड्रॉ रही है। यह 12वीं सीरीज है। वहीं, विंडीज टीम 1988 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। चौथे दिन यदि बारिश नहीं होती, तो शायद मैच का फैसला हो सकता था। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की शानदार गेंदबाजी इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर सकती थी।
स्टुअर्ट ब्रॉड 500 टेस्ट विकेट से एक कदम दूर
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 6 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। पहले जॉन कैम्पबेल बगैर खाता खोले जो रूट के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद केमार रोच भी 4 रन बनाकर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। यह दोनों विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए। इसी के साथ ब्रॉड के टेस्ट करियर में 499 विकेट हो गए हैं।
More Stories
आज फिर मैदान में दिखेगा धोनी का रंग; अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी सीएसके
टोक्यो पैरालिंपिक में सिंहराज अधाना ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम
Tokyo में फिर लहराया तिरंगा, गोल्ड जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट बनी अवनि