
बिहार के शेखपुरा क्षेत्र के एक पार्षद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पार्षद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को एके-47 से जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई गई है और मामले की जांच शुरू हो गई है।
मामला बिहार की शेखपुरा नगर पालिका परिषद का है। यहां के एक पार्षद संजय यादव इस वीडियो में पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। यादव ने पासवान पर गरीबों और जरूरतमंदों को राशन कार्ड न उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है।

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने बुधवार को शेखपुरा एसपी से इसकी शिकायत दर्ज कराई और यादव के खिलाफ जांच की मांग की। गजाली ने कहा कि यादव ने सोमवार रात को सार्वजनिक तौर पर वीडियो में पासवान को एके-47 से गोली मारने की धमकी दी है।
पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि यादव तब से ही फरार है जब से यह वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी शिकायत और वीडियो क्लिप मिली है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
गौतम अडानी को लेकर मचा बवाल, कार्यवाही 6 फरवरी तक के लिए स्थगित
बीजेपी प्रवक्ता सलूजा का ट्वीट उन्हीं पर पड़ा भारी, पीयूष बबेले ने लगा दी क्लास
गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया नोटिस, 3 हफ्ते में जवाब देने का आदेश