
बीजेपी में कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के शामिल होने से सत्तारूढ़ पार्टी के नेता लामबंद हो गए हैं। आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाने के लिए नाराज नेताओं ने आज पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा के साथ बैठक की।
”संवादहीनता की स्थिति दूर करने की जरूरत”
मीटिंग के बाद वरिष्ठ बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने कहा कि सरकार और संगठन में संवादहीनता बनी हुई। उप चुनाव के समय पार्टी को सहयोग की आवश्यकता होती है, इसलिए जिनके मन मे पार्टी की कमजोर स्थिति को सुधारने की ललक है वो सब मेरे साथ बैठक में शामिल हुए थे उनका आग्रह था कि आप हमारी बात पार्टी तक पहुंचाएं।

ये नेता हुए बैठक में शामिल
पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने बताया कि बैठक में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धीरज पटेरिया,शैलेंद्र प्रधान,नरेंद्र बिरथरे समेत तमाम नाराज नेता शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि इन सभी नेताओं के साथ अब 9 अगस्त को भी बैठक होगी और मनमुटाव को लेकर चर्चा होगी।
बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रघुनंदन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है कांग्रेस के भ्रम को बीजेपी दूर नहीं कर पा रही है, इस भ्रम को ताकत के साथ दूर करने की आवश्यकता है। हम सभी लोगों को कांग्रेस के खिलाफ एक साथ आना होना।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’