
- फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
- सूत्रों के मुताबिक मृतक ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाई है।
छतरपुर में दो दिन पहले जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले समीर खान ने रात में महोबा रोड के कोविड-19 सेंटर में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। यहां युवक का इलाज चल रहा था। इसके पहले रात 10 बजे कमिश्नर-कलेक्टर भी सेंटर का दौरा करने पहुंचे थे। चाक-चौबंद व्यवस्था के बाद भी युवक पंखे से कैसे लटक गया।
बताया गया है कि 35 वर्षीय युवक समीर खान कांग्रेस नेता मोहम्मद करीम का भतीजा था। उसने रात करीब 12 बजे सेंटर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मेडिकल टीम और पुलिस की निगरानी के बीच मरीज का फांसी लगाकर आत्महत्या करना कई सवाल खड़े कर रहा है।
घटना कोतवाली थाने के महोबा रोड़ पर स्थित शासकीय उत्कर्ष सीनियर छात्रावास में घटित हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को फंदे से उतारा।
पुलिस ने बताया कि मृतक दो दिन पहले ही कोविड केंद्र में भर्ती हुआ था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मृतक ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगाई है।
More Stories
मध्यप्रदेश में इस ठंड में होगी बूंदाबांदी, तेज़ धूप से इन जिलों को राहत
कमलनाथ बोले- कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा
पंचायती राज सम्मेलन में कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को लेकर कही यह बात