
शहर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते सात दिनों 1300 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं, वहीं संक्रमण की दर भी 14 फीसदी के आसपास पहुंच चुकी है। यानी शहर में अब हर 100 संदिग्ध मरीजों में से 14 पॉजिटिव हैं। मरीजों की बढ़ी संख्या को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि जो मरीज अब मिल रहे हैं वे अपने आसपास के लोगों से ही संक्रमित हो रहे हैं। यह गंभीर बात है।
अभी सामुदायिक संक्रमण जैसे हालात नहीं
विशेषज्ञों का मानना है कि इतने मरीजों के बाद भी शहर में अभी सामुदायिक संक्रमण (कम्युनिटी स्प्रेड) जैस हालात नहीं हैं। किसी भी वायरस के सामुदायिक संक्रमण को तब ही माना जाता है, जब किसी शहर की 20 प्रतिशत आबादी उस वायरस की चपेट में आती है। जैसे भोपाल में करीब 20 लाख लोग रहते हैं, यदि इनमें से 4 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो जाते हैं तो फिर हम कह सकते हैं कि भोपाल में सामुदायिक संक्रमण हो रहा है।

एक सप्ताह में सबसे ज्यादा मरीज
लॉकडाउन खत्म होने के बाद संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, खासकर बीते एक सप्ताह में मरीजों की संख्या में अब तक की सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है। 22 जुलाई से अब तक 1413 मरीज मिले हैं, यानी हर दिन करीब 201 मरीज जो अब तक सबसे ज्यादा है। बीते सप्ताह 883 मरीज मिले थे।
सप्ताहवार मरीजों की संख्या
सप्ताह – मई – जून – जुलाई
पहला – 156 – 353 – 445
दूसरा – 254 – 440 -575
तीसरा – 246 – 321 – 883
चौथा – 270-287 – 1413
माह वार मरीजों की संख्या माह
मरीज मिले – कुल मरीज – प्रति दिन मरीज
मार्च -अप्रैल – 513 – 513 – 17
मई – 1056 – 1569 – 34
जून -1435 – 3004 – 47
जुलाई – 3629 – 6000 -165
पिछले एक सप्ताह स्थिति
दिन- कुल सैंपल – पॉजिटिव सैंपल -संक्रमण प्रतिशत
22 जुलाई- 1441 – 215 – 14.9
23 जुलाई- 1685- 191 – 11.4
24 जुलाई- 1032- 210 – 14.0
25 जुलाई- 1410- 221 – 15.6
26 जुलाई- 1142- 199 – 17.4
27 जुलाई- 1459 -177 – 12.3
28 जुलाई- 1359 – 200 – 14.6
More Stories
मध्यप्रदेश में पैर पसारता कोरोना, 5 जिलों में निकले पॉजिटिव मरीज
भगवान से डरिए और झूठी घोषणाएं बंद कर दीजिए : कमलनाथ
कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- ओवर प्रॉमिस, अंडर डिलीवर