
- अब तक 6383 लोग संक्रमित।
- राजधानी में कोरोना से 166 मौतें भी हुईं।
- आज से रोजाना होंगे 2500 कोरोना टेस्ट।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। गुरुवार को भी यहां पर 218 नए केस मिले। अब यहां पर 6383 लोग संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाइए कि लॉकडाउन के 6 दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1261 नए केस मिले। इनमें 5 दिन संख्या 200 या उससे ज्यादा रही। राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमण से 166 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है।
भोपाल में अब रिकवरी रेट भी 79.3% से घटकर 56.53% पर आ गया है। 30 जून तक राजधानी में कोरोना के करीब 3000 मरीज थे, जो 30 दिन में बढ़कर 6383 हो गए हैं। इस तरह से राजधानी में एक महीने के अंदर 3383 मरीज बढ़े हैं। इधर, सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए आज यानि गुरुवार से हर रोज 2500 कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इससे भोपाल में संक्रमण को खत्म करने में मदद मिलेगी।
लॉकडाउन के 6 दिनों में कोरोना की रफ्तार
लॉकडाउन के 6 दिनों में कोरोना के 1261 नए केस मिले हैं। भोपाल में शनिवार को सुबह से लॉकडाउन लागू है। शनिवार-221, रविवार- 199, सोमवार- 177 और मंगलवार- 199, बुधवार 246 और गुरुवार को 218 नए केस मिले हैं।
एक्टिव केस में इंदौर से आगे निकला भोपाल
वर्तमान में भोपाल में 2362 कोरोना संक्रमित मरीज (एक्टिव केस) हैं। जिनका इलाज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। जिले में अब तक 164 लोगों की मौत हो चुकी है। आज विभिन्न अस्पतालों से 53 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच रहे हैं। एक्टिव केस के मामले में भोपाल ने अब इंदौर को भी पीछे छोड़ दिया है।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ