
- पॉजिटिव मिले नए मरीजों में से नौ मरीज ऐसे इलाकों में हैं जहां अब तक कोरोना संक्रमण नहीं था।
कोरोना संक्रमण ने शहर और इससे सटे कुल सात इलाकों में पहली बार दस्तक दी है। मंगलवार को पॉजिटिव मिले नए मरीजों में से नौ मरीज ऐसे इलाकों में हैं जहां अब तक कोरोना नहीं था। इनमें प्रिकांको कॉलोनी, शंकर नगर में पहली बार दो-दो, सरस्वती नगर, सेमलिया गांव, गारीपीपल्या मांगलिया, कुमेड़ी गांव और पंछी नगर में एक-एक मरीज मिला है।
पहले से संक्रमित इलाकों में शामिल प्रकाश नगर में पांच और सूर्यदेव नगर में चार और मरीजों का पता चला है। रेडियो कॉलोनी में तीन नए मरीज मिले हैं। जिन क्षेत्रों में दो-दो मरीज मिले, उनमें महू में मोहन टॉकिज के पास, नई भूमि स्थित अग्रवाल नगर, पिवड़ाय गांव, साकेत नगर, सर्वहारा नगर, साउथ तुकोगंज स्थित श्रीनिवास सोसायटी, रेसकोर्स रोड, सांवरिया नगर और वीर सावरकर नगर शामिल हैं।

यहां मिला एक-एक मरीज
जिन इलाकों में एक-एक मरीज मिला है, उनमें अक्षयदीप कॉलोनी, महू की चिनार पार्क कॉलोनी, साईंकृपा कॉलोनी, साईंबाग कॉलोनी, चितावद स्थित आनंद नगर, शांति विहार कॉलोनी, पीपल्याहाना, मंगल नगर, एयरपोर्ट रोड स्थित सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ, ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी, नगीन नगर, अग्रवाल नगर, समाजवादी इंदिरा नगर, गुलमर्ग कॉलोनी स्थित गुलमर्ग प्राइड, देव नगर, राऊ की नंद विहार कॉलोनी, राज नगर, छत्रीबाग, बड़ी ग्वालटोली, रामानंद नगर, सिलिकॉन सिटी, काटजू कॉलोनी, कंचनबाग, नंदानगर, द्वारकापुरी, सुंदर नगर, मनोरमागंज स्थित लक्ष्य एवेन्यू, खातीवाला टैंक, जेल रोड स्थित उषा फाटक, बृजेश्वरी मेन, ऑरेंज काउंटी (राजमहल कॉलोनी), मूसाखेड़ी स्थित पवन नगर और सदर बाजार शामिल हैं।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ