
- प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बीजेपी सरकार में सीएम शिवराज सहित 4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हैं।
- इसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट, संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, अरविंद सिंह भदौरिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई थी।
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बीजेपी सरकार में सीएम शिवराज सहित 4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट, संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, अरविंद सिंह भदौरिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई थी। इनके संपर्क में आए स्टाफ को क्वॉरंटीन रहने को कहा गया है। इसे देखते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय को बफर जोन घोषित कर दिया गया है।
दरअसल, वीडी शर्मा और सुहास भगत का स्टाफ बीजेपी दफ्तर में रहता है। दोनों नेताओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके स्टाफ क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं। जिसके बाद दफ्तर को बफर जोन घोषित कर दिया गया है।
बफर जोन होने के कारण बीजेपी दफ्तर में काम करने वाले सारे कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव पदाधिकारियों के संपर्क में आने वालों में निजी स्टाफ और ड्राइवर थे। ये सभी परिसर में बने 10 फ्लैट्स में रहते थे, जो क्वॉरंटीन हो गए हैं।
शिवराज कैबिनेट में 4 मामले आने के बाद प्रदेश में 14 अगस्त राजनेताओं के किसी भी तरह संपर्क अभियान, बैठक और किसी तरह के प्रोग्राम में शामिल होने की मनाही है। वहीं राजधानी में मास्क न पहनने वाले अधिकारियों और राजनेताओं से भी जुर्माना वसूलने के आदेश जारी किए गए हैं।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’