
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्री राममंदिर निर्माण का स्वागत करते हुए कहा कि इसकी आकांक्षा हर भारतीय को थी।
- पूर्व मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश जारी कर कहा- ये हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया है। उन्होंने शुक्रवार को जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि देशवासियों को बहुत दिनों से मंदिर के निर्माण की आकांक्षा और इच्छा थी। मंदिर निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है और ये सिर्फ भारत में ही संभव है।
अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन होने जा रहा है। भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से सामग्री मंगाई गई है, जो मंदिर के निर्माण में शामिल की जाएगी। जैसे नर्मदा का जल और महाकाल मंदिर की भस्म। ये सब अयोध्या भेजा जा चुका है। कमलनाथ ने ये भी कहा कि राम मंदिर निर्माण की हर भारतवासी की इच्छा और आकांक्षा थी। सभी की सहमति से निर्माण हो रहा है, यही भारत की खूबी है।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’