
भोपाल में शनिवार को 168 नए केस मिले हैं। ये लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना पॉजिटिव मामले 200 से कम आए हैं। राजधानी में 24 जुलाई को रात 8 बजे यानि 25 जुलाई को सुबह से लॉकडाउन लगा था, इन 8 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 1595 नए केस मिले। इसके साथ संक्रमितों की संख्या 6697 पर पहुंच गई है।
वहीं, राजधानी में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 10 लोगों ने जान गंवाई है। अब यहां मरने वालों की संख्या 176 हो गई है। बीते एक हफ्ते से हर रोज भोपाल के अस्पतालों में 3-4 मरीजों की मौत हो रही है। जबकि शुक्रवार को 7 लोगों की मौत हुई है, जो बीते 15 दिन में सबसे ज्यादा संख्या है।

भोपाल के कोविड अस्पतालों के कुल 1887 में से 1182 बेड फुल हो चुके हैं। इसमें शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया में एक भी बेड खाली नहीं है। शुक्रवार को यहां पहुंचे 23 मरीजों को ईदगाह हिल्स स्थित टीबी अस्पताल में बने नए कोविड वार्ड में भर्ती करना पड़ा। हमीदिया ही नहीं, शहर के दूसरे कोविड अस्पतालों में भी खाली बेड कम ही बचे हैं। शहर के चार कोविड अस्पतालों एम्स, हमीदिया, चिरायु और बंसल में कुल बेड की संख्या 1887 है, जबकि यहां पर 1185 मरीज भर्ती हैं। अब कुल 702 बेड ही खाली बचे हैं।
आज से यहां भी भर्ती हो सकेंगे मरीज
प्रशासन ने एलएन व पीपुल्स के साथ ही आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज में भी शनिवार से मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की है। इन तीनों मेडिकल कॉलेज में करीब 725 बेड की क्षमता है। एलएन और पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में मरीजों का खर्च सरकार देगी। जबकि आरकेडीएफ में मरीजों को इलाज का खर्च खुद वहन करना होगा।
भोपाल के लालघाटी क्षेत्र की चार कालोनियां सील
राजधानी के लालघाटी क्षेत्र के जैन नगर, विट्ठल, ओम, शिव मेन रोड पर पुलिस द्वारा बैरिकेड्स लगाया गया है। यह एरिया लगभग पूरा सील कर दिया गया है। यहां करीब 100 पॉजिटिव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लगभग पूरा क्षेत्र कंटेनमेंट जोन है। जहां आने जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है।
लॉकडाउन के आठ दिनों में कोरोना की रफ्तार
लॉकडाउन के 8 दिनों में कोरोना के 1595 नए केस मिले हैं। भोपाल में शनिवार को सुबह से लॉकडाउन लागू है। शनिवार-221, रविवार- 199, सोमवार- 177 और मंगलवार- 199, बुधवार 246, गुरुवार 218, शुक्रवार को 166 और शनिवार को 168 नए मामले सामने आए।
More Stories
मध्यप्रदेश में पैर पसारता कोरोना, 5 जिलों में निकले पॉजिटिव मरीज
भगवान से डरिए और झूठी घोषणाएं बंद कर दीजिए : कमलनाथ
कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने बजट को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोले- ओवर प्रॉमिस, अंडर डिलीवर