
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव व हत्या के मामले में आरोपी बाबू लोधी नाम का 19 साल का युवक रविवार देर रात पुलिस काे चकमा देकर फरार हो गया। भोपाल और रायसेन जिला पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आराेपी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, देर रात वो मौका देख वहां से भाग निकला। बाबू लोधी रायसेन जिले में हत्या के एक मामले में आरोपी बताया जा रहा है।
भोपाल पुलिस ने आरोपी का फोटो जारी करते हुए आमजन से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति को यह शख्स दिखाई दे तो वो तत्काल भोपाल या रायसेन जिला पुलिस को सूचित करें। आरोपी के अस्पताल से फरार होने के मामले में कोहेफिजा थाना पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।
आराेपी दिखे तो कृपया इन नंबरों पर संपर्क करें
थाना कोहेफिजा : 07552443220पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल : 0755-2555933, 9222677406पुलिस कंट्रोल रूम रायसेन : 07482-223206, 7587620842
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ