
- उमा भारती ने कहा- – राम के नाम पर किसी का पेटेंट नहीं है।
रामजन्मभूमि के आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहीं मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उमा भारती ने इस राम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- राम के नाम पर किसी का पेटेंट नहीं है। बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के लिए उमा भराती अयोध्या पहुंच गई हैं।
क्या कहा उमा ने
वायरल वीडियो में उमा भारती कह रही हैं कि- राम और अयोध्या भाजपा की बपौती नहीं है। ये सबकी हैं, जो बीजेपी में हैं या नहीं हैं। जो किसी भी धर्म को मानते हो जो राम को मानते हैं, राम उन्हीं के हैं। राम को मामने मानने वाले किसी धर्म या पार्टी के हों। भारत में ही नहीं विश्व में कहीं भी हो जो राम पर आस्था रखते हैं उन्हें इस विषय में बोलने का अधिकार है। उस अधिकार को रोकने का अगर हम अंहकार पाल लेंगे की राम पर हमारा पेटेंट है तो हम भूल रहे हैं कि हमारा अंत होना है और राम तो अनंत हैं।
उमा भारती को मिला आमंत्रण
अयोध्या में हो रहे राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती को आमंत्रित किया गया है। वहीं उमा भारती ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी लोगों के चले जाने के बाद ही रामलला के दर्शन करने जाऊंगी।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’