
- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने निवास पर सुंदरकांड का आयोजन किया।
- वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर में अपने आवास पर खुशी में दीप जलाए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुशल नेतृत्व से न केवल 500 सालों का विवाद समाप्त किया, बल्कि भगवान श्रीराम लला के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त किया। शिवराज ने कहा- ‘देश में कई बड़े नेता हुए जिन्होंने देश का प्रभावी नेतृत्व किया। देश ने एक दशक के नेता देखे और एक शताब्दी के नेता भी देखे, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 शताब्दी (500 सालों) के नेता बने हैं।’
मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए आगे लिखा- मोदीजी की दृढ़ इच्छाशक्ति और श्रीराम की कृपा से ही संभव हुआ। भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण का यह पुनीत कार्य मोदीजी के शुभ हाथों से ही कराने की अद्भुत प्रभु कृपा के हम सब साक्षी हैं, यह हमारा सौभाग्य है।
शिवराज का ट्वीट-
आज ऐतिहासिक, अद्वितीय, कल्याणकारी और शुभ दिन है
इससे पहले शिवराज ने कहा था कि ‘आज के इस ऐतिहासिक, अद्वितीय, कल्याणकारी और शुभ दिन पर मैं अत्यंत भावुक और आनंदित हूं। वर्षों से प्रतीक्षित स्वप्न आज साकार हो रहा है। भगवान श्रीराम के भक्तों को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं। इस मंगल घड़ी के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और समस्त श्रीराम भक्तों का अभिनंदन करता हूं। मंदिर निर्माण के मंगल संकल्प के पूर्ण होने की देश को बधाई।
सागर में मंत्री भार्गव ने दीप जलाए
राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर जिले के गढ़ाकोटा स्थित अपने निवास पर कल रात भगवान राम की आरती की और दीप प्रज्ज्वलित किए। उन्होंने भजनों का आयोजन भी किया। अन्य मंत्रियों और भाजपा के पदाधिकारियों ने भी अपने निवास और अन्य स्थानों पर इस तरह के आयोजन किए हैं।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
मप्र में महिलाओं के कौमार्य परीक्षण मामले में कमलनाथ ने NCW की अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग की
कमलनाथ का शिवराज सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’