
स्वतंत्रता दिवस पर इस बार सेंट्रल जेल से 26 कैदियों की रिहाई की जा रही है। बताया जाता है कि कोरोना के चलते पैरोल पर चल रहे कैदी एक दिन पहले जेल में दाखिल होंगे और अगले दिन हमेशा के लिए रिहा कर दिए जाएंगे। बाहर से आने वाले कैदियों को उसी दिन जेल आकर औपचारिकताएं पूरी करने की छूट है।
सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर कैदियों को सजा माफी दी जाती है। अच्छे चाल-चलन वालों को रिहा कर दिया जाता है। इस बार भी आजीवन कारावास की सजा वाले 26 लोगों की रिहाई होने जा रही है। मंजूरी मिल गई है। सभी के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। कुछ कैदी बाहर हैं, उन्हें कोरोना संक्रमण के चलते पैरोल दी गई है। उन्हें रिहाई के बारे में बता दिया गया है। इसके चलते एक दिन पहले 14 अगस्त को वापस जेल आने के लिए कहा गया है, ताकि सारी औपचाकिताएं पूरी कर ली जाएं।
शहर के बाहर से आ रहे कैदियों को वापस जाने में परेशानी हो सकती है, क्योंकि फिलहाल आवागमन के साधन कई स्थानों पर नहीं हैं। इसके चलते उनसे कहा गया है कि अगर किसी परिचित या रिश्तेदार के साथ में इंदौर आ रहे हैं, तो वह 15 अगस्त की सुबह भी आ सकते हैं, ताकि औपचारिक रिहाई के बाद उन्हें वापस घर जाने में कोई परेशानी नहीं हो। जो जेल में हैं, ऐसे कैदियों को छोडऩे की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही रिहा होने वाले कैदियों को एनजीओ के माध्यम से रोजगार भी दिलाया जा रहा है।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये
सामूहिक विवाह में 200 से अधिक बेटियों का प्रेगनेंसी टेस्ट किसके आदेश पर किया गया – कमलनाथ
शिवराज का कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं, उन्हें खुद ही यह बात स्वीकार करनी पड़ रही है – कमलनाथ