
- कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए शहर में 4 नये कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं।
कोरोना संक्रमण से शहर को गुरुवार को जरूर राहत मिली जब एक सप्ताह बाद आंकड़ा 50 से नीचे उतरा था लेकिन दूसरे ही दिन फिर विस्फोट हो गए। शुक्रवार को जारी सैंपल रिपोर्ट में 85 नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना काल एक दिन में इतनी बढ़ी संख्या में जिले में दूसरी बार मरीज मिले हैं। इससे पहले करीब एक सप्ताह पहले एक दिन में 125 मिले थे।
कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अमले ने सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ा दी है। शुक्रवार को जिले से 1124 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। जिनमें से 1098 सैंपल की रिपोर्ट शाम को जारी की गई। रिपोर्ट के आधार पर जिले में 85 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1749 पर पहुंच गया है।
42 स्वस्थ्य होकर घर लौटे
कोरोना संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है मरीजों के स्वस्थ्य होने की रफ्तार उतनी तेज नहीं है। इसलिए शहर में अब एक्टिस केस बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को भी 85 नए मरीजों की तुलना में सिर्फ 42 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। इनके साथ ही कोरोना संक्रमण से अब तक स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 1218 पर पहुंच गई है। जिले में अभी भी एक्टिव केस 497 हैं।
4 नए कंटेनमेंट जोन बने
कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए शहर में 4 नये कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। इनमें गंगानगर गढ़ा में नवनिवेश कॉलोनी के आसपास, बड़ी ओमती में भरतीपुर पेशकारी स्कूल के आसपास का क्षेत्र, तिलहरी में आकांक्षा रेसीडेंसी के आसपास का क्षेत्र, गोरखपुर में पंसारी मोहल्ला के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल हैं। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने इसके आदेश जारी किए।
सीएम ने जताई चिंता
जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9.35 फीसद होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी चिंता जताई है। उन्होंने पॉजिटिविटी रेट में कमी लाने के लिए सभी को मास्क लगवाने और कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेश के सभी कलेक्टर से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद कर रहे थे।
More Stories
मध्यप्रदेश में पैर पसारता कोरोना, 5 जिलों में निकले पॉजिटिव मरीज
मध्यप्रदेश में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, बीते 24 घंटे में आये 25 केस सामने
देश में रविवार को 43,374 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 527 की मौत