September 23, 2023

श्रीलंका की तर्ज पर बैलेट पेपर से उपचुनाव कराने पूर्वमंत्री सज्जन वर्मा ने की मांग

  • निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के लिए ​मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र।
  • लोकतांत्रिक व्यवस्था पर जनता का विश्वास बनाएं रखने की कही बात।

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में 27 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रही है लिहाजा कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर श्रीलंका की तर्ज पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। श्री वर्मा ने पत्र में कहा ​है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का बहाना बनाकर प्रदेश सरकार चुनाव को टालने का प्रयास कर है जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त को प्रेषित पत्र
श्रीलंका में हुए चुनाव का दिया हवाला

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा है कि 5 अगस्त को पडोसी देश श्रीलंका में संसदीय चुनाव बैलेट पेपर से सम्पन्न कराए गए हैं जिसमें मतदान प्रतिशत 71 के करीब रहा है। सभी मतदाताओं ने अपने अपने पेन से ही मतदान पर्ची पर चिन्ह लगाया है। इसके साथ ही सेनीटाइजर का उपयोग किया और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया है। मध्यप्रदेश में भी उपचुनाव में मतदाताओं के लिए भी इस तरह चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवा कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सकता है।

About Author