June 6, 2023

पन्ना में एक मजदूर को मिले 3 हीरे

मध्य प्रदेश का पन्ना जिला में दुनिया की सबसे खूबसूरत हीरे निकलते हैं। यह जिला दुनियाभर में कीमती हीरों की खदानों के लिए प्रसिद्ध है। यहां कई लोग खदानों में हीरे तलाशते हैं और हीरा मिलने पर उनकी किस्मत ही चमक उठती है। ऐसा ही एक और मामला यहां सामने आया है। एक मजदूर की किस्मत उस समय जाग उठी जब उसे खदान से एक साथ तीन हीरे मिल गए।

जानकार बताते हैं कि मजदूर को मिले इन तीनों हीरों की कीमत लगभग लगभग 30 से 35 लाख रुपये तक हो सकती है। वहीं इस संबंध में पन्ना जिले के हीरा अधिकारी आरके पांडे ने बृहस्पतिवार को बताया कि उथली हीरा खदान की खुदाई के दौरान सुबल नामक मजदूर को तीन हीरे मिले हैं। इनका वजन साढ़े सात कैरेट है। इन हीरों की कीमत 30 से 35 लाख रुपये की बीच आंकी जा रही है।

उन्होंने कहा कि मजदूर ने इन हीरों को सरकारी कार्यालय में जमा करा दिया है। नियमानुसार इन हीरों की नीलामी होगी, जिसके बाद 12 प्रतिशत रॉयल्टी और इनकम टैक्स काटकर सभी पैसा मजदूर को दे दिया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले भी मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में पन्ना की हीरा खदानों से एक मजदूर को 10.69 कैरेट का हीरा मिला था।